मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले एक सप्ताह के भीतर प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले एक सप्ताह के भीतर प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - July 26, 2019 / 04:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

भोपाल। प्रदेशभर में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। अगले 1 हफ्ते में प्रदेश के कई हिस्से में भारी बारिश की उम्मीद जताई है। वहीं छिंडवाड़ा में अब तक सामान्य से भी कम बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें: डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी, हाईकमान ने दिए पार्टी संगठन को बड़ी बैठक बुलाने के निर्देश

प्रदेश में एक बार फिर बारिश शुरू हो चुकी है। अगले 4 से 5 दिनों तक एमपी में जोरदार बारिश की उम्मीद है। गुरुवार को गुना में सबसे ज्यादा 12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई,
होशंगबाद में 7 सेमी बारिश और छिंदवाड़ा में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: करगिल युद्ध में मिली विजय के 20 साल पूरे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शहादत को 

मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में आसमान में बादल छाए रहने, तेज हवाएं चलने के साथ-साथ आकाशीय बिजली के चमकने की आशंका भी जताई है। बारिश की चेतावनी किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है। क्योंकि वर्तमान में पूरे प्रदेश में सूखे की दस्तक पहुंचने लगी है।