आपके स्वास्थ्य के साथ हो रहा था खिलवाड़! 20 हजार लीटर नकली दूध जब्त

आपके स्वास्थ्य के साथ हो रहा था खिलवाड़! 20 हजार लीटर नकली दूध जब्त

  •  
  • Publish Date - January 4, 2021 / 04:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

मुरैना। खाद्य विभाग और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े मिलावट के कारोबार का खुलासा किया है। सीएम शिवराज के निर्देश के बाद प्रदेश मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन जारी है। सीएम के निर्देश के बाद नकली दूध माफियाओं पर भी प्रशासन सख्त हुआ है जिसके प​रिणाम स्वरूप आज यहां 20000 लीटर से अधिक नकली दूध जब्त किया गया है।

ये भी पढ़ें: COVAXIN को लेकर मंत्री सिंहदेव ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के बयान का किया समर्थन, कही ये बड़ी …

इसके सा​थ ही टीम ने नकली दूध बनाने वाली सामग्री भी बरामद की है। वहीं भारी मात्रा में खुला हुआ नकली घी भी मिला है। बता दें कि यह कार्रवाई नेशनल हाईवे तीन पर 2 सेंटर पर की गई है। बता दें कि नकली खाद्य पदार्थों के करोबार ने आम आदमी की जीवन और उनके हेल्थ से खिलवाड़ कर रहा है, जिस पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने अब कार्रवाई करते हुए सख्त रुख अपनाया है।

ये भी पढ़ें: भागीरथी चंद्राकर के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक, परिजनों क…