सांसद संतोष पाण्डेय ने राज्य सरकार पर निशाना साधा, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सवाल उठाने पर कहा- आपके नित नए शिगूफ़ो ने बेहद निराश किया

सांसद संतोष पाण्डेय ने राज्य सरकार पर निशाना साधा, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सवाल उठाने पर कहा- आपके नित नए शिगूफ़ो ने बेहद निराश किया

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 09:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

राजनांदगांव। राजनांदगांव लोकसभा सीट से BJP सांसद संतोष पाण्डेय ने एक बार फिर राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला है, संतोष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सवाल उठाने पर निशाना साधा है। सांसद ने सवाल उठाया है कि ‘क्या भारतमाला प्रोजेक्ट, नर्मदा वैली प्रोजेक्ट, दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर भी बंद कर दें?

ये भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक प्रधान आरक्षक शहीद, 1 जवान घायल

उन्होंने कहा कि आपके सरकार के नित नए शिगूफ़ो ने बेहद निराश किया है, छत्तीसगढ़ में अब भूपेश मॉडल नहीं चलेगा, असम की जनता ने भी इस मॉडल को ठुकरा दिया है।

ये भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें.. कोरोना के कारण थमे ट्रेन के पहिए, सफर से पहले …

बता दें कि इसके पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सोनिया गांधी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे, उन्होंने कहा कि एक तरफ तो छत्तीसगढ़ सरकार नया विधानसभा भवन बनाने जा रही है वहीं दूसरी तरफ वे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले नए संसद भवन के निमार्ण कार्य पर रोक लगाना चाहते हैं, ये कांग्रेस का दोहरा मापदंड है।

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन सिलिंडर और सांद्रक से मदद का केंद्र बनी मस्जिद