बीजेपी की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आज, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई नेता होंगे शामिल

बीजेपी की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आज, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई नेता होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - July 27, 2019 / 02:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी ने कवायद तेज कर दी है। सदस्यता अभियान को लेकर ही शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पूर्व सीएम रमन सिंह, विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिश समेत बीजेपी के कई नेता शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: सहकारिता मंत्री ने कहा- सहकारी बैंकों में 60 फीसदी पद समिति कर्मियों से भरे जाएंगे, इनके लिए 

बता दे कि सदस्यता अभियान के तहते प्रदेश के जिलों में महासमुंद में पूर्व सीएम रमन सिंह और संदीप शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ रायपुर शहर में अजय चंद्राकर और देवजी भाई पटेल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, इधर रायपुर ग्रामीण में कोमल जंघेल, शंकर अग्रवाल को और बलौदाबाजार से बृजमोहन अग्रवाल, मूंदड़ा, चन्द्रकांति वर्मा के हाथों सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की नई राज्यपाल अनुसुईया उइके आज पहुंचेगीं राजधानी, 29 जुलाई को लेंगी 

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रभारी बनाए जाने के बाद शिवराज सिंह का मानना है कि, इस बार 20 फीसदी ज्यादा 2 करोड़ 20 लाख नए सदस्यों के साथ देश भर में 13 करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/N07B-iZlGOQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>