सीएम कमलनाथ की सांसद नकुलनाथ के साथ बैठक, छिंदवाड़ा में कम अंतर से जीत की हुई समीक्षा, सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा नकारा अधिकारियों की लिस्ट बनाकर दें

सीएम कमलनाथ की सांसद नकुलनाथ के साथ बैठक, छिंदवाड़ा में कम अंतर से जीत की हुई समीक्षा, सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा नकारा अधिकारियों की लिस्ट बनाकर दें

  •  
  • Publish Date - July 3, 2019 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

भोपाल। सीएम हाउस में चल रही बैठक खत्म हो गयी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ और विधायकों के साथ यह बैठक चल रही थी। इस बैठक में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में नकुलनाथ के कम अंतर से जीतने की समीक्षा की गई है। साथ ही बैठक में किसानों की कर्ज़ माफी पर भी चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें — प्रदेश में 11 लाख सक्रिय सदस्य बनाएगी भाजपा, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, कहा गरीबों का चना कांग्रेस के लिए चखना बन गया

इसके साथ ही सीएम के साथ इस बैठक में छिंदवाड़ा के विकास कार्यों की रफ्तार की भी समीक्षा हुई। बैठक में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की समीक्षा के बाद सीएम कमलनाथ ने निर्देश दिए हैं कि सांसद नकुलनाथ महीने में 2 दिन छिंदवाड़ा में रहेंगे।

ये भी पढ़ेंएक्ट्रेस ने बताया कैसे आदित्य पंचोली लगातार करते रहे रेप और ब्लैकमेलिंग, सामने आया ढाई पेज का स्टेटमेंट

मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे अधिकारियों की लिस्ट बनाकर मेरे पास लाये जो काम नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में लोकसभा में कांग्रेस को सिर्फ एक लोकसभा सीट छिदवाड़ा में काफी जद्दोजहद के बाद कम अंतर से जीत मिली है। जहां के सांसद नकुलनाथ सीएम कमलनाथ के पुत्र भी हैं।