भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है। आज प्रदेश भर में 866 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 39,891 हो गई। वहीं, अब तक 29,674 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 19 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
Read More News: शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक का फेसबुक हैक, फर्जी ID से मांगी बड़ी रकम, पुलिस ने दर्ज किया केस
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 866 नए मरीज मिले। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 654 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। प्रदेश में जिस तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे वहीं उसी तेजी के साथ अब लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहे हैं।
Read More News: एक और भाजपा नेता हुए कोरोना संक्रमित, सीएम शिवराज की रिपोर्ट पॉजिटि…
आज प्रदेश में आज 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 1015 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब 9,202 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 8724 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे 5961 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 2430 है।
Read More News: कोरोना काल में बिगड़ रही नगरीय निकायों की माली हालत, न जनता से मिला…
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 10 अगस्त 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/hipQRsNHLJ— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) August 10, 2020