एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी ने कहा- इस साल की गई ज्यादा बिजली सप्लाई

एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी ने कहा- इस साल की गई ज्यादा बिजली सप्लाई

  •  
  • Publish Date - June 3, 2019 / 10:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

जबलपुर। एमपी पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी के एमडी सुखबीर सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि, अप्रैल-मई में 12 फीसदी से ज्यादा बिजली की सप्लाई की गई है
। अप्रैल-मई 2019 में 1293 करोड़ यूनिट बिजली सप्लाई की गई है।

ये भी पढ़ें: जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव आज, 13 मई को पारित हुआ था अविश्वास 

बारिश का मौसम शुरु होने वाला है, जिसको लेकर बिजली विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है, लिहाजा प्रदेशभर में मेंटनेंस का काम जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 25 जून तक मेंटनेंस का काम पूरा कर लिया जाएगा, बिजली विभाग ने प्रदेश की जनता से मेंटनेंस कार्य में सहयोग की उम्मीद जताई है।

ये भी पढ़ें: सीएम ने हितग्राहियों को बांटे वन अधिकार पत्र, कैबिनेट मंत्री ने सभी वैध कब्जाधारियों 

इधर पूरे प्रदेश के साथ जब बिजली कंपनियों के मुख्यालय जबलपुर में भी अघोषित बिजली कटौती की जारी है तो जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने बिजली विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वो जिले में अघोषित बिजली कटौती ना होने दें, और फिर भी अगर ऐसा होता है तो अधिकारी अपने ऊपर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। दरअसल राज्य सरकार से मिले निर्देशों के बाद बिजली विभाग के अलावा जिला प्रशासन भी बिजली आपूर्ति और कटौती की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।