गुप्त मतदान के जरिए होगा महापौर और अध्यक्ष का चुनाव, किंगमेकर से किंग तक बन सकते हैं निर्दलीय…ऐसे होंगे चुनाव देखिए

गुप्त मतदान के जरिए होगा महापौर और अध्यक्ष का चुनाव, किंगमेकर से किंग तक बन सकते हैं निर्दलीय...ऐसे होंगे चुनाव देखिए

  •  
  • Publish Date - December 25, 2019 / 01:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

रायपुर। हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीयों को किंगमेकर माना जा रहा है लेकिन कहीं ये किंगमेकर निकायों के किंग बन जाएं तो आश्चर्य मत कीजिएगा । निकायों में महापौर और अध्यक्ष का चयन गुप्त मतदान के आधार पर होगा..न की बहुमत के आधार पर।

ये भी पढ़ें: काम से छुट्टी न लेने की ऐसी भी मजबूरी, 30 हजार महिलाओं ने निकलवाया गर्भाशय जो…

छत्तीसगढ़ में 151 नगरीय निकायों में पार्षद का चुनाव संपन्न कराने के बाद अब छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग महापौर के चुनाव की तैयारी में जुट गया है । हम आपकों बता दें की इस बार निकायो मेंमहापौर, सभापति, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव पार्षदों को करना है ।

ये भी पढ़ें: राम जन्म भूमि पर आतं​की हमले की साजिश रच रहा जैश ए मोहम्मद, अयोध्या…

निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक इन सभी पदों पर चुनाव के लिए जिले के कलेक्टर को प्राधिकार दिया जाएगा की वे सभी निकायों में एक प्रशासक बैठाएंगे और उस प्रशासक की देखरेख में ही महौपर और अध्यक्ष का चुनाव होगा ।

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के साथ रानी मुखर्जी की फिल्म देखने पहुंचा था युवक, ‘मर्द…

तारीखों का एलान होने के बाद इन पदों के लिए नामांकन होगा और स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों का नाम तय होगा और उसके बाद तय तारीख को मतदान होगा जिसे अधिक वोट मिलेगा वो ही प्रत्याशी महापौर या अध्यक्ष बनेगा ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/tblgX6pCLt4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>