2 जुलाई को हो सकता है MP में मंत्रिमंडल का विस्तार, प्रभारी राज्यपाल कल लेंगी शपथ, कल देर रात आ सकते हैं सिंधिया

2 जुलाई को हो सकता है MP में मंत्रिमंडल का विस्तार, प्रभारी राज्यपाल कल लेंगी शपथ, कल देर रात आ सकते हैं सिंधिया

  •  
  • Publish Date - June 30, 2020 / 02:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश मे फिर एक बार मंत्रीमंडल विस्तार की संभावित तारीख आगे बढ़ गई है, अब 2 जुलाई को मप्र में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां उन्होने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने कहा कि कल कल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा। जिसके बाद अब यह माना जा रहा है कि 2 जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

ये भी पढ़ें:पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, मंत्री बनने के सवाल पर कहा- मैं 30 सालों से पा…

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली से सभी नेताओं से मुलाकात कर भोपाल लौट आए हैं, ये माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों पर चर्चा हो चुकी है। वहीं मप्र की प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल पदभार ग्रहण करेंगी, सूत्रों के अनुसार कल दोपहर 3:30 बजे राज्यपाल आनंदी बेन शपथ लेंगी। मध्य्रप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत खराब होने के कारण लखनऊ में उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: PM गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्व…

इसके अलावा फिर से एक बार यह खबर आयी है कि कल देर रात या परसों सुबह तक ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ सकते हैं और वे 2 जुलाई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: रिटायर्ट IAS जीपी सिंघल बने राज्य भूमि सुधार आयोग के अध्यक्ष, प्रशा…