पन्ना। जिला चिकित्सालय में एक बार फिर लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। पन्ना जिले के बृजपुर निवासी रेनू लखेरा की पहली डिलीवरी थी जिसे कल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था और रात में अचानक तबियत बिगड़ी और ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। लेकिन ऑपरेशन के पूर्व ही जच्चा—बच्चा दोनों की मौत हो गई । परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें —जब स्कूल वाहनों की चेकिंग करने सड़क पर उतरे जज साहब, कई बसों ने बदला रूट तो कई ने बच्चों को घर वापस छोड़ा
दो वर्ष पूर्व बृजपुर के लखेरा परिवार में खुशियां आई थी जब उनके पुत्र राकेश लखेरा की रेनू से शादी हुई।पूरा परिवार खुश था, इस खुशी पर चार चांद तब लग गए जब उनकी लखेरा परिवार की बहू के मां बनने की जानकारी हुई। लेकिन प्रसव के दौरान हुई जच्चा बच्चा की मौत से पूरे परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
ये भी पढ़ें — पूर्व मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के इस्तीफे पर कहा- ‘जीतकर मैदान छोड़ों तो कोई बात, कांग्रेस अजीब पार्टी’
इस मौत से परिजनों में आक्रोश है। वहीं इस घटना ने जिला चिकित्सालय की लापरवाही को उजागर कर दिया है। रोते बिलखते परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि इसमें जांच टीम गठित कर दी गई है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें — सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को दी रथयात्रा की शुभकामनाएं, कहा-छत्तीसगढ़ के भी आराध्य हैं जगन्नाथ
बता दें कि जिला चिकित्सालय में यह कोई पहली मौत नहीं है, इसके पहले भी यहां लापरवाही के कारण के कारण घटनाएं हुई हैं। सरकार की तमाम योजनाओं के वावजूद संस्थागत प्रसव में कमी और संस्थाओं में प्रसव के दौरान मौत की घटनाएं जिस तरीके से सामने आ रही हैं जो बेहद चिंता का विषय है इस पर गंभीरता से विचार और कार्यवाही होनी चाहिए
<iframe width=”853″ height=”480″ src=”https://www.youtube.com/embed/_0kLmUz9gOo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>