शादीशुदा प्रेमिका ने रुद्राक्ष माले से घोटा प्रेमी का गला

शादीशुदा प्रेमिका ने रुद्राक्ष माले से घोटा प्रेमी का गला

शादीशुदा प्रेमिका ने रुद्राक्ष माले से घोटा प्रेमी का गला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: December 23, 2017 6:37 am IST

रायपुर.प्यार किसी के लिए ज़िंदगी होती है तो किसी के लिए मौत का रास्ता कल रात ऐसे ही एक दर्द भरी घटना देखने को मिली दोनों शादीशुदा थे लेकिन फिर भी दोनों अपने प्यार को तलाश रहे थे दूसरों की बाहों में जिसका अंत इतना दर्दनाक  हुआ जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।  कबीर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत  वाल्मीकि नगर निवासी महिला और युवक का कई सालों से अवैध संबंध था. दोनों के बीच सालों से प्रगाढ़ रिश्ते थे महिला  के दो बच्चे थे जबकि युवक भी शादीशुदा था लेकिन अपने एक्स्ट्रा मैरिटल रिश्ते के कारण अपनी पत्नी से अलग हो गया था। दोनों के बीच रिश्ते में अचानक कुछ दरार आई और महिला इस रिश्ते से दूर जाना चाह रही थी लेकिन युवक इस रिश्ते को आगे जारी रखने ब्लैकमेलिंग करता था. आज दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ और. महिला ने अचानक  युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़े —  कांग्रेस जिन बिंदुओं पर अविश्वास प्रस्ताव लाया, वो निराशाजनक-मुख्यमंत्री रमन सिंह

शादीशुदा महिला कई सालों से जिस युवक से जी-जान से प्यार करती रही उसकी हत्या के बाद महिला ने लाश उठाकर छत से नीचे फेंक दी. आपको बता दें मामला का है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की विस्तृत तफ्तीश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि महिला का नाम सुष्मा बघेल है. दोनों के रिश्ते कई सालों से मधुर रहा मगर आज रिश्ते में ऐसी कड़वाहट घुली कि मामला अपने प्रेमी की हत्या तक पहुँच गया. महिला ने युवक द्वारा पहने रुद्राक्ष माला से ही गला घोंट दिया. हत्या के बाद महिला ने लाश उठाकर कचड़े में फेंक दी थी. आसपास के लोगों ने लाश देखकर इस बात की पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके की मुआयना के लिए पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अम्बेडकर अस्पताल भेज दिया गया है 

 ⁠


लेखक के बारे में