बरसात का मौसम शुरू होने से पहले ही कोरबा जिले में सांपों का कहर शुरू हो गया है। पिछले दो हफ्तों में ही करीब 30 लोग सर्पदंश का शिकार हुए हैं, जिनमें दो की मौत भी हो चुकी है। जाहिर है कि आने वाले दिनों में सांपों का कहर और भी बढ़ सकता है।इधर स्वास्थ विभाग लोगों को जमीन पर न सोने और सांप काटे जाने पर तत्काल अस्पताल पहुंचने की सलाह दे रहा है। क्योंकि लोग सर्पदंश के बाद डॉक्टर के पास पहुंचने की बजाय बैगा के पास पहुंचकर झाड़फूंक कराते हैं। जिससे उनकी जान चली जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि इलाज में देरी के कारण मरीजों को बचाना मुश्किल होता है। अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की व्यवस्था की गई है, ताकि मरीजों को तत्काल राहत मिलसके।