#IBC24AgainstDrugs: राजधानी रायपुर में कितने 'ड्रग्स क्लब'? कई क्लबों में ड्रग पैडलर की बेधड़क एंट्री, यूथ को फंसाने अपनाते हैं हर हथकंडा | How many 'drugs clubs' in the capital Raipur? The fearless entry of drug paddlers in many clubs, every juggle is used to trap youth

#IBC24AgainstDrugs: राजधानी रायपुर में कितने ‘ड्रग्स क्लब’? कई क्लबों में ड्रग पैडलर की बेधड़क एंट्री, यूथ को फंसाने अपनाते हैं हर हथकंडा

#IBC24AgainstDrugs: राजधानी रायपुर में कितने 'ड्रग्स क्लब'? कई क्लबों में ड्रग पैडलर की बेधड़क एंट्री, यूथ को फंसाने अपनाते हैं हर हथकंडा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: October 15, 2020 6:31 pm IST

रायपुर। नशे का नेक्सस धीरे-धीरे युवा पीढ़ी को भीतर ही भीतर खोखला कर रहा है, ये बात अब खुलकर सामने आ रही है। IBC24 की सबसे बड़ी चिंता इसी बात को लेकर रही है, तेजी से महानगर की शक्ल लेती राजधानी में नशे के सौदागरों की गिद्ध नजर लग चुकी है। ड्रग पैडलर हर उस मुमकिन जगह पर पहुंच बना चुके हैं, जहां आपके-हमारे घरों के किशोर-युवक-युवतियां अक्सर पार्टीज के लिए जाया करते हैं। राजधानी के कई क्लब्स या तो धड़ल्ले से नशा परोसते हैं या फिर वहां ड्रग पैडलर्स की बेधड़क एंट्री है। ये पैडलर्स कूल डूड या ग्लैम डॉल बनकर यूथ आकर्षित कर उन्हें नशे का आदी बनाते हैं। ड्रग गैंग से जुड़ी अब तक 14 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं…जिसमें एक महिला ड्रग पैडलर भी है…पुलिस को लेडी गैंग की कुछ और लड़कियों की तलाश है…इस पूरी कार्रवाई से IBC24 की उस आशंका पर मुहर लगती जा रही है कि ये आरोपी ड्रग पैडलर अपने होटल,कल्ब्स या पब्स में यूथ को फांसने का हर मुमकिन हथकंडा अपनाते हैं।

ये भी पढ़ें:अमृत कुमार खलखो कल राजभवन में ले सकते हैं राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त चार्ज

रायपुर और बिलासपुर से गिरफ्तार किए गए ड्रग पैडलर और ड्रगिस्ट किसी न किसी होटल, हुक्का बार,इवेंट कंपनी या नाइट क्लब से जुड़ें हुए है…जो अक्सर क्लोज सर्किट पार्टी कर नशा किया और परोसा करते थे…बीते दिनों गिरफ्तार मुख्य ड्रग पैडलर अभिषेक शुक्ला ये कबूल कर चुका है कि वो विधानसभा रोड में स्थित एक होटल में कमरे लेकर 5-6 लोगों की क्लोज़ सर्कल पार्टी आयोजित करता था…ताकि वहां पहुंचने वाले लड़के-लड़कियों को ड्रग का चस्का लग जाए…भिलाई से गिरफ्तार आरोपी आशीष जोशी और उसकी महिला मित्र जो डीजे टॉक्सिक के नाम से जानी जाती वो भी प्राइवेट पार्टियां कर यूथ को नशा कारोबार के मकड़जाल में उलझाती थी…वहीं बुधवार को गिरफ्तार होटल क्वींस क्लब का मैनेजर संभव पारख पर नशा लेने के साथ-साथ इसे सप्लाई करने का भी आरोपी है…वहीं गिरफ्तार संभव पारख कई हुक्काबारों का संचालक है….उसके साथ गिरफ्तार हुक्का बार संचालक हर्षदीप जुनेजा भी ड्रग लेने का आरोपी है…पुलिस के मुताबिक ये खुद ड्रग्स लेने के साथ-साथ क्लोज सर्किल ड्रग्स पार्टियां किया करते थे लेकिन क्या ये औरों को भी ड्रग सप्लाई किया करते हैं या उनके बाकी ड्रगिस्ट से क्या और किस तरह के संबंध थे…इस पर तफ्तीश जारी है….।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज 16 मरीजों की मौत, 2819 नए मरीज आए सामने, 2078 मरीज…

मंगलवार को गिरफ्तार महिला ड्रग पैडलर निकिता पांचाल के मोबाइल वीडियो साफ करते हैं कि वो साथी युवक के साथ बतौर डीजे यूथ के बीच जाती रही है…और कूल अंदाज में बीच-बीच में गिलास से कुछ पीते शो-ऑफ भी करती है…ये सब साबित करता है कि इन ड्रग पैडलर्स का निशाना केवल और केवल इन क्लब में पहुंचने वाले यूथ पर ही है…जो उनके इस अंदाज से प्रभावित होकर इन्हें फॉलो करने लगते हैं…पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ तगड़े डिजिटल सबूत मिल चुके हैं जो इनका ड्रग कनेक्शन दिखाते हैं…यहां बड़ा सवाल ये है कि VIP रोड स्थित गिरफ्तार आरोपियों के संस्थानों के अलावा क्या अन्य नाइट क्लब की भी तलाशी ली जाएगी..? क्या इन संदिग्ध क्लबों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे..?क्या आरोपियों के संदिग्ध साथियों को भी सर्विलांस पर लिया जाता है…? वैसे रायपुर पुलिस का दावा है कि वो पूरी तत्परता और ताकत के साथ नशे के कारोबार को खत्म करने में लगी है…ऐसे में एक जिम्मेदारी आपकी हमारी भी है कि युवावस्था की दहलीज पर कदम रख रहे बच्चों के हर कदम पर उनकी सुरक्षा के लिए सतर्कता भरी नजर रखी जाए….।

ये भी पढ़ें: मरवाही उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, …

 
Flowers