Mallikarjun Kharge bhopal visit: भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव के दमदार उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे आज 12 अक्टूबर को भोपाल दौरे पर है। इस दौरान खड़के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा करके अपना पक्ष साधने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है। कांग्रेस प्रमुख के चुनाव में अब केवल दो ही उम्मीदवार हैं। जिसके लिए मल्लिकार्जुन यहां अपने पक्ष में वोट मांगने की अपील करेंगे। साथ ही बैठक में आगामी रणनीति पर भी चर्चा कर सकते है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत नासाज़, इलाज के लिए पहुंचे सिंगापुर, कई बिमारियों से है ग्रसित
Mallikarjun Kharge bhopal visit: उधर, खड़गे के दौरे को लेकर बयानवाजी शुरू हो गई है। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे 80 साल के हैं। वो बुजुर्ग हैं तो उन्हें क्यों दौड़ाया जा रहा है। सबको पूरे परिणाम पता है कि अध्यक्ष कौन बनेगा। इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग भी अजीब काम करते हैं। किसी को दौड़ा रहे हैं, किसी को पुश अप लगवा रहे हैं। सिद्धारमैया को दौड़ा रहे हैं, क्यूं सबको परेशान कर रहे हैं। पूरी जनता को मालूम है कि परिणाम क्या आने वाले है। बेवजह सबको परेशान ना करे।
ये भी पढ़ें- Nagar nigam: अफसरों और कर्मचारियों की बढ़ी मुश्किलें! वेतन के पड़े लाले, कैसे मनाएंगे दिवाली…
Mallikarjun Kharge bhopal visit: गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग 17 अक्टूबर को होनी है, उधर इसको लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। उन्होंने अपना चुनाव प्रचार अहमदाबाद से शुरू किया था और मुंबई के बाद मध्य प्रदेश आ रहे हैं। जहां वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उनका समर्थन मांगेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पार्टी के करीब 9 हजार प्रतिनिधि मतदान करेंगे। यह वह प्रतिनिधि हैं, जिन्हें प्रदेश कांग्रेस समितियों के सदस्य इन्हें डेलिगेट्स भी कहा जाता है। तो वहीं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर दो दिन बाद 14 अक्टूबर को भोपाल पहुंचेंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें