धमतरी। धमतरी जिले के नगर पंचायत कुरुद में आज प्रतिबंधित गुड़ाखू के परिवहन और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई हुई है। कुरुद तहसीलदार और नगर पंचायत की टीम ने गुड्डा गैरेज में दबिश देकर गैरेज से करीब 3 लाख का गुड़ाखू जब्त किया। वहीं गुड्डा गैरेज संचालक पर जांच टीम ने 5 हजार का जुर्माना लगाया है।
ये भी पढ़ें: इंदौर से 38 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, कुछ मरीजों में दिखे कोरोना के नए और गंभीर लक्षण
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन जारी है और अभी सिर्फ आवश्यक सामाग्रियों की दुकानें संचालित हो रही हैं। ऐसे में गुटखा बीडी तंम्बाकू और गुडाखू को कई दुकानदार चोरी छुपे बेच रहे हैं। वहीं कुरुद तहसीलदार और नगर पंचायत के अधिकारियों को सूचना मिली कि नगर के गुड्डा गैरेज में बडी मात्रा में गुडाखू का खेप उतरा है।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में छूट, खुलेंगे सैलून और ब्यूटी पार्लर, लेकिन संचालक को इन…
सूचना के बाद टीम ने गैरेज में दबिश देकर बडी मात्रा में गुडाखू को जब्त कर संचालक के उपर जुर्माना लगाया है। फिलहाल अभी ये पता नही चल पाया है कि गुडाखू किसका है और ये खेप कहा से आया है जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है।
ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत बेहद नाजुक, दिमाग़ में गतिविधि …