हनुवंतिया में बड़ा हादसा, पैराग्लाइडिंग के दौरान 2 की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

हनुवंतिया में बड़ा हादसा, पैराग्लाइडिंग के दौरान 2 की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 02:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

खंडवा। मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल हनुवंतिया में बुधवार को पैराग्लाइडिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। टापू में पैराग्लाइडर ऑपरेटर और एक यात्री पर्यटक की मौत हो गई। खंडवा कलेक्टर ने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

पढ़ें- चचा.. ओ चचा.. बस ये बता दो.. छत्तीसगढ़ का नवाज शरीफ कौन है? रमन के ट्वीट पर कांग्रेस का पलटवार

हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन चल रहा है। इसके चलते देश-विदेश के पर्यटक यहां लगातार पहुंच रहे है। बुधवार को यहां पैराग्लाइडिंग करवाने वाली मशीन जमीन पर गिर गई। इसमें एक पर्यटक और कर्मचारी मौजूद थे।

पढ़ें- आशु बनकर अरशद कर रहा था युवती का यौन शोषण, नए क.

पॉवर हैंग ग्लाइडर को जिस जगह से उड़ाया जा रहा था, उससे लगभग एक किलोमीटर दूर यह मशीन जमीन पर जा गिरी। घटना के वक्त पैराग्लाइडिंग करवाने वाली मशीन का पेट्रोल टैंक भी मशीन से अलग होकर काफी दूर जा गिरा, जिससे आग लगने से बच गई।

पढ़ें- मंत्रालय प्रवेश पर लगी रोक हटी ..सख्ती अब भी रह…

पर्यटकों में दोस्तों का एक दल हनुवंतिया घूमने आया था। इनके एक सदस्य के साथ यह हादसा हुआ।