viral video:

Viral video:12 साल की एक तरफा आशिकी में युवक बना मजनू, टंकी पर चढ़कर बोला वो ना मिली तो….. देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2023 / 05:55 PM IST
,
Published Date: September 11, 2023 5:44 pm IST

viral video: रतलाम। हिंदी सीनेमा की सबसे बेहतरीन मूवी शोले अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। आपको याद होगा इस फिल्म में धर्मेंद्र यानी वीरू बसंती के लिए टंकी पर चढ़कर अपने प्यार का इजहार करने लगते हैं। ऐसी ही एक खबर मध्य प्रदेश के रतलाम से आई जहां नामली में नगर के बीच स्थित गढ़ पर बने मोबाइल टावर पर एक 35 वर्षीय युवक एक तरफा मोहब्बत में मोबाइल टावर पर चढ़ गया चढ़ गया। टावर पर चढकर युवक बहुत देर शोर-शराबा करता रहा, आसपास के लोगों के कहने पर भी वह टावर से नही उतरा और लगातार शोर करता रहा। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और परिजनो के करीब ढाई घंटे समझाने के बाद युवक उतरा।

यह भी पढ़ेंः #IBC24Jansamwad Rajgarh: महिलाओं ने लाडली बहना योजना को लेकर पूछे तीखे सवाल, जिला महामंत्री ने गिनाई शिवराज सरकार की उपलब्धियां

viral video: बताया जा रहा है कि टावर पर चढ़ने वाला युवक नामली का ही रहने वाला रमेश है। रमेश का कहना कि वह 12 साल से एक लड़की से एकतरफा प्यार करता हूं। मै उस लड़की से शादी भी करना चाहता हूं। लड़की के घर वाले मुझे बेवजह परेशान कर रहे है। टावर पर चढ़ने के बाद वह जोर जोर से चिल्लाने लगा था ,कि मैं एक लड़की से 12 वर्षों से एक तरफा प्यार कर करता हूं। साथ ही पुलिस मुझे झूठे केस में फंसाकर जेल भेज रही है, पिछले साल भी मुझे पुलिस ने गुंडा अभियान में जेल में बंद कर दिया था। युवक का कहना है कि लड़की मुझसे शादी करें वरना मैं सुसाइड़ कर लूंगा। पुलिस युवक को अपने साथ में थाने ले गई। इस पूरे घटनाक्रम में लोगों की भीड़ जमा रही। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढेंः  Uproar over Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर के विवादित बयान पर एमपी की राजनीति गर्म, महापौर बोले इंदौर में दिखे तो कर देंगे मुंह काला, क्या पूरा मामला, यहां जाने 

 
Flowers