रायपुर। ओपन स्कूल की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं, 10वीं और 12वीं की मुख्य परिक्षाएं स्थगित की गईं हैं, प्रदेश के अधिकांश जिलों में लॉकडाउन के चलते शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें:लग चुकी है कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, दूसरा टीका कब लगेगा? जहन में है ये सवाल.. तो यहां जानिए
बता दें कि पहले ओपन स्कूल की परीक्षाएं 24 मई से 15 जून तक परीक्षा होनी थी, अब परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के जेल में बंद कैदी पेरोल पर छोड़े जाएंगे…
इसके पहले भी प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित की गई थी, बाद में फिर 10 बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल असाइनमेंट मूल्यांकन के आधार पर 20 मई तक रिजल्ट जारी करेगा। मंडल ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार छात्रों का मूल्यांकन असाइनमेंट के आधार पर किया गया है इसलिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।