31 जुलाई से बंद हो जाएगी 'महतारी एक्सप्रेस' की सेवा, गर्भवती महिलाओं को ले जाती थी अस्पताल | 'Mahtari Express' service will stop from July 31, hospital used to take pregnant women

31 जुलाई से बंद हो जाएगी ‘महतारी एक्सप्रेस’ की सेवा, गर्भवती महिलाओं को ले जाती थी अस्पताल

31 जुलाई से बंद हो जाएगी 'महतारी एक्सप्रेस' की सेवा, गर्भवती महिलाओं को ले जाती थी अस्पताल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: July 26, 2020 2:37 pm IST

रायपुर। प्रदेश में महतारी एक्सप्रेस की सेवा बंद होने जा रही है। ऐसी खबर आयी है कि जीवीके कंपनी महतारी एक्सप्रेस का संचालन बंद करेगी। कंपनी ने एम्बुलेंस संचालन की अंतिम तारीख 31 जुलाई तय कर दी है। महतारी एक्सप्रेस गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक ले जाती हैं।

ये भी पढ़ें: मानवता हुई शर्मसार, मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या, चचेरे भाई ने दिया वारदात को अंजाम

बता दें कि संजीवनी एम्बुलेंस का ठेका पहले ही सरकार समाप्त कर चुकी है, भुगतान को लेकर कंपनी और स्वास्थ्य विभाग के बीच विवाद चल रहा है, कंपनी का आरोप है कि भुगतान के पैसे स्वास्थ्य विभाग काट रहा है।

ये भी पढ़ें: बिना अनुमति किसी भी निजी लैब या अस्पताल में नहीं होगी रैपिड एंटीबॉड…

वहीं कंपनी के ऊपर भी कर्मचारियों का वेतन नहीं देने का भी आरोप है, अगस्त 2018 में कम्पनी का ठेका समाप्त हो चुका है। भाजपा सरकार ने 23 महीने के लिए ठेका समय बढ़ा दिया था।

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष का बयान, CM ने PM से अधिकार मांगा और DM को दे दिया, …

 
Flowers