महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पालघर में रसायन इकाई बंद करने का नोटिस जारी किया
महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पालघर में रसायन इकाई बंद करने का नोटिस जारी किया
पालघर (महाराष्ट्र) , 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने प्रदूषण रोकथाम के विभिन्न नियमों का कथित उल्लंघन करने को लेकर पालघर में एक रसायन इकाई को बंद करने का नोटिस जारी किया है।
ठाणे स्थित एमपीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय ने 25 जनवरी को नोटिस जारी कर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी), तारापुर में स्थित सेया इंट्रस्ट्रीज लिमिटेड को 72 घंटों के अंदर सभी विनिर्माण कार्य बंद करने को कहा है।
एमपीसीबी ने रसायन इकाई द्वारा पिछले साल अप्रैल से अक्टूबर तक प्रदूषण रोकथाम के कई नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया है।
एमपीसीबी ने अपने नोटिस में संबद्ध अधिकारियों को इकाई की बिजली और पानी की आपूर्ति बंद करने को कहा है।
साथ ही, यह भी कहा गया है कि यदि कंपनी इन निर्देशों का अनुपालन करने में नाकाम रहती है तो पर्यावरण कानूनों के मुताबिक उसके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश

Facebook



