महाराष्ट्र : एक वर्ष के अंदर ही तबादला होने को लेकर पुलिस आयुक्त ने कैट का दरवाजा खटखटाया
महाराष्ट्र : एक वर्ष के अंदर ही तबादला होने को लेकर पुलिस आयुक्त ने कैट का दरवाजा खटखटाया
मुंबई, पांच सितंबर (भाषा) पुणे में पिंपरी-चिंचवड के पुलिस आयुक्त ने एक वर्ष से भी कम समय में उनके पद से स्थानांतरित किए जाने को चुनौती देते हुए केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) का दरवाजा खटखटाया है।
संदीप बिश्नोई को 20 सितंबर 2019 को पिंपरी-चिंचवड का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था।
उन्होंने इस साल दो सितंबर को जारी उनके स्थानांतरण आदेश को चुनौती दी है।
बिश्नोई ने अपने आवेदन में दावा किया कि ” बिना औचित्य या वैध कारण के इस तरह के अचानक स्थानांतरण कानून के विपरीत हैं और इसे रद्द किया जाना चाहिए।”
क्षेत्र में अपराधों के बढ़ते मामलों के चलते 15 अगस्त 2018 को पिंपरी-चिंचवड को पुणे जिले से अलग करके आयुक्त कार्यालय स्थापित किया गया था।
भाषा शफीक माधव
माधव

Facebook



