महाराष्ट्र: पूरी क्षमता के साथ चलेंगी एमएसआरटीसी की बसें
महाराष्ट्र: पूरी क्षमता के साथ चलेंगी एमएसआरटीसी की बसें
मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) अपनी पूरी क्षमता के साथ सभी बसों का परिचालन शुक्रवार से करेगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति के चलते एमएसआरटीसी की बसें, अपनी क्षमता से आधी संख्या में यात्रियों को ले जा रही हैं।
निगम के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक शेखर चन्ने ने बृहस्पतिवार को कहा, “राज्य सरकार ने हमें 50 प्रतिशत की बजाय सौ प्रतिशत यात्री ढोने की क्षमता के साथ बसें चलाने की अनुमति दे दी है।”
उन्होंने कहा कि बसों में यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाना होगा और सेनीटाइजर का प्रयोग करना होगा।
भाषा यश नरेश
नरेश

Facebook



