महाराष्ट्र: केडीएमसी प्लास्टिक अपशिष्ट के बदले देगा फूड कूपन

महाराष्ट्र: केडीएमसी प्लास्टिक अपशिष्ट के बदले देगा फूड कूपन

महाराष्ट्र: केडीएमसी प्लास्टिक अपशिष्ट के बदले देगा फूड कूपन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: December 20, 2020 10:44 am IST

ठाणे, 20 दिसंबर (भाषा) प्लास्टिक अपशिष्ट के उचित निपटारे की दिशा में नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए महाराष्ट्र में कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) ने इस तरह का पांच किलोग्राम कचरा एकत्र करने पर लोगों को ‘‘फूड कूपन’’ देने की योजना शुरू की है।

महाराष्ट्र में यहां नगर निकाय के अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि यह योजना केडीएमसी की शून्य कचरा नीति के तहत शुरू की गई है।

उन्होंने कहा, ‘कई वर्षों से, शहर कचरे के निपटारे को लेकर परेशानियों का सामना कर रहा है। हम इस मुद्दे के समाधान के लिए कई उपाय करने की कोशिश कर रहे हैं।”

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘नवीनतम पहल के रूप में, हमने नागरिकों से अपने प्लास्टिक अपशिष्ट को इकट्ठा करने की अपील की है। अगर वे एक (कचरा) संग्रहण केंद्र में पांच किग्रा प्लास्टिक अपशिष्ट देते हैं, तो उन्हें बदले में 30 रुपये मूल्य के ‘पुली-भाजी’ (चपाती-सब्जी) के लिए कूपन मिलेगा।”

भाषा शुभांशि सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में