9 से 12 जून के बीच इन इलाकों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, अलर्ट मोड पर प्रशासन

9 से 12 जून के बीच इन इलाकों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, अलर्ट मोड पर प्रशासन

  •  
  • Publish Date - June 7, 2021 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में इस सप्ताह के दौरान मुंबई तथा राज्य के अन्य तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किसी अनहोनी से निपटने के लिए राज्य प्रशासन को मुस्तैद रहने का आदेश सोमवार को दिया।

Read More: बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, कहा- सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से नहीं है कोई विवाद

मुख्यमंत्री की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि कोविड-19 से पीड़ित तथा अन्य मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने राज्य प्रशासन को निर्देश दिया कि निचले स्थानों, क्षतिग्रस्त भवनों और भूस्खलन वाली जगहों में रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए।

Read More: इस महीने सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा LPG गैस सिलेंडर, अभी जानिए ये शानदार ऑफर

मुख्यमंत्री ने संरक्षक मंत्रियों को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के साथ बैठक करने को कहा। उन्होंने कहा, “मुंबई महानगर क्षेत्र और कोंकण क्षेत्र में नौ जून से 12 जून के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान है… किसी अनहोनी का सामना करने के लिए खुद को तैयार रखें।”

Read More: राजधानी दिल्ली-मुंबई समेत इन दो राज्यों में तेज हुई अनलॉक की प्रक्रिया, इस तरह से खुलेंगी दुकानें..देखें नई गाइडलाइन 

मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने ट्वीट किया, “क्षेत्र में अगले पांच दिन में मौसम बिगड़ने की कई चेतावनी दी गई है। कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 10 जून से अधिक बारिश होने की आशंका है।”

Read More: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, अब केंद्र सरकार देगी मुफ्त वैक्सीन, कोरोना के खिलाफ अब केंद्र सरकार वापस संभालेगी कमान