कोविड-19 टीके के लिये वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगी महाराष्ट्र सरकार: अजित पवार
कोविड-19 टीके के लिये वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगी महाराष्ट्र सरकार: अजित पवार
(लीड में स्लग में बदलाव और नई जानकारियां जोड़ते हुए)
पुणे, 24 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 टीके और रेमडेसिविर इंजेक्शनों के संबंध में वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगी।
पवार राज्य के वित्त मंत्री भी हैं। उन्होंने पुणे में कोविड-19 हालात की समीक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने 18 से 45 साल के आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाने की अनुमति दे दी है और राज्य में उनके लिये एक मई से टीकाकरण शुरू होगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ”हमने मुख्य सचिव सीताराम कुंते की अध्यक्षता वाली एक समिति के तहत कोविड-19 टीकों और रेमडेसिविर के लिये वैश्विक निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया है ।”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ आदर पूनावाला के साथ टीके के बारे में विस्तार से चर्चा की है।
उन्होंने दावा किया कि पूनावाला ने राज्य की संपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करने में अक्षमता प्रकट की।
पवार ने कहा, ”उन्होंने हमसे कहा कि वह अपनी क्षमता के अनुसार हमें टीकों की खुराकें दे सकते हैं। उन्होंने शेष खुराकें अन्य कंपनियों से खरीदने के लिये कहा है।”
पवार ने कहा, ”हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि राज्य केन्द्र सरकार के साथ समन्वय और सहयोग से विदेशी निर्माताओं के टीके हासिल करे।”
चिकित्सीय ऑक्सीजन के संकट पर पवार ने कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे के समाधान के लिये हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य को जामनगर से 240-250 मीट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन मिला करती थी।
पवार ने कहा, ”हमें सूचना मिली है कि महाराष्ट्र के कोटे को कम करके 125 मीट्रिक टन कर दिया गया है।”
पवार ने कहा, ”केन्द्र सरकार ने विभिन्न राज्यों की ऑक्सीजन की आपूर्ति अपने नियंत्रण में ले ली है। हमने कम से कम 250 मीट्रिक टन का हमारा पुराना कोटा बरकरार रखने का अनुरोध किया है।”
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



