नक्सल हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेगा भत्ता, बेटे को रोजगार मुहैया कराएगी उद्धव सरकार

नक्सल हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेगा भत्ता, बेटे को रोजगार मुहैया कराएगी उद्धव सरकार

  •  
  • Publish Date - December 12, 2020 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री सतेज पाटिल ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों की पत्नी और संतान को रोजगार उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। राज्य में नक्सली हमलों में पुलिसकर्मियों के मारे जाने पर उनके परिजन को रोजगार उपलब्ध कराने की तर्ज पर यह होगा।

Read More: महिला आरक्षक के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ाए TI, पत्नी और परिजनों ने जमकर धोया, SP ने दोनों को किया निलंबित

शहीद सैनिकों के परिजन को भत्ते एवं अन्य सुविधाएं देने पर चर्चा करने के लिए हुई एक बैठक में पटेल ने कहा कि जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे पूर्व सैनिकों के परिजन को भूमि आवंटित करेंगे और इस पर तीन महीने में रिपोर्ट सौंपी जाए। मंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए एक वेबसाइट भी शुरू करने का बैठक में निर्णय लिया गया, ताकि इसके माध्यम से उनके मुद्दों का निवारण किया जा सके।

Read More: किसान नेताओं की दो टूक, कहा- कृषि कानूनों में हमें कोई संशोधन मंजूर नहीं है, आंदोलन में शामिल होंगी माताएं और बहनें