मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री सतेज पाटिल ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों की पत्नी और संतान को रोजगार उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। राज्य में नक्सली हमलों में पुलिसकर्मियों के मारे जाने पर उनके परिजन को रोजगार उपलब्ध कराने की तर्ज पर यह होगा।
शहीद सैनिकों के परिजन को भत्ते एवं अन्य सुविधाएं देने पर चर्चा करने के लिए हुई एक बैठक में पटेल ने कहा कि जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे पूर्व सैनिकों के परिजन को भूमि आवंटित करेंगे और इस पर तीन महीने में रिपोर्ट सौंपी जाए। मंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए एक वेबसाइट भी शुरू करने का बैठक में निर्णय लिया गया, ताकि इसके माध्यम से उनके मुद्दों का निवारण किया जा सके।