बाल-बाल बचे NCP नेता एकनाथ खडसे, अचानक फटा उनकी गाड़ी का टायर
बाल-बाल बचे NCP नेता एकनाथ खडसे, अचानक फटा उनकी गाड़ी का टायर
मुम्बई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एकनाथ खडसे रविवार शाम को तब बाल-बाल बच गये जब उनकी कार का एक टायर फट गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घटना तब हुई जब खडसे जिले के आमलनेर से जलगांव जा रहे थे। वह गृहमंत्री अनिल देशमुख के हाथों पुलिस अधिकारियों के नवनिर्मित क्वाटर्स (आवास) एवं थाने के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमलनेर पहुंचे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस कार में खडसे सफर कर रहे थे, उसका एक टायर फट गया। लेकिन उनके ड्राइवर ने गाड़ी नियंत्रित कर ली जिससे कोई घायल नहीं हुआ।’’
जमीन हथियाने से संबंधित आरोपों को लेकर 2016 में देवेंद्र फड़णवीस सरकार से बाहर कर दिये जाने के बाद से खडसे भाजपा से नाराज थे। हाल ही में वह शरद पवार नीत राकांपा में शामिल हो गये।

Facebook



