महाराष्ट्र: अमरावती में कोविड-19 के 54 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र: अमरावती में कोविड-19 के 54 नए मामले सामने आए
अमरावती, 31 अक्टूबर(भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती जिले में शनिवार को कोविड-19 के 54 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 16,302 हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 79 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए।
जिले में संक्रमण से ठीक होने की दर 93.72 प्रतिशत है और अब तक कुल 15,278 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
जिले में फिलहाल 660 मरीजों को इलाज चल रहा है जबकि 373 मरीज गृह पृथकवास में हैं।
भाषा शुभांशि अविनाश
अविनाश

Facebook



