महाराष्ट्र : 26 कैदियों ने पैरोल लेने से किया इनकार, कहा परिवार पर नहीं बन सकते बोझ

महाराष्ट्र : 26 कैदियों ने पैरोल लेने से किया इनकार, कहा परिवार पर नहीं बन सकते बोझ

महाराष्ट्र : 26 कैदियों ने पैरोल लेने से किया इनकार, कहा परिवार पर नहीं बन सकते बोझ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: June 1, 2021 8:10 am IST

मुंबई, एक जून (भाषा) कोविड-19 की स्थिति के कारण महाराष्ट्र की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे कम से कम 26 दोषियों को आपातकालीन पैरोल मिलने वाली थी, लेकिन कैदियों ने यह सुविधा लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वे घर जाकर अपने परिवार के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहते।

अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कुछ कैदियों ने कहा कि वे अपनी सजा पूरी करने के बाद ही जेल से बाहर जाना चाहते हैं। कैदियों का मानना है कि बाहर जाकर वे रोजगार ढूंढने में नाकाम रहे तो आर्थिक परेशानियों के इस दौर में अपने परिवार पर ही बोझ बन जाएंगे।

 ⁠

महाराष्ट्र की विभिन्न जेलों में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य के गृह विभाग ने जेलों में कैदियों की संख्या को कम करने के अलावा कई अन्य फैसले लिए थे।

राज्य सरकार की ओर से गठित एक समिति की ओर से की गयी समीक्षा में इस बात का पता चला है कि कुछ कैदी पैरोल की सुविधा लेने के इच्छुक नहीं हैं।

नवी मुंबई के तलोजा केन्द्रीय कारागार में धोखाधड़ी के मामले में बंद ओडिशा के एक कैदी ने पैरोल की सुविधा लेने से इनकार करते हुए अधिकारियों से कहा कि यदि आपातकालीन पैरोल पर वह बाहर जाता है तो अपने परिवार पर ही बोझ बन सकता है।

मुंबई की आर्थर रोड जेल के अधीक्षक ने भी बताया कि वहां दो कैदी पैरोल के पात्र हैं, लेकिन वे बाहर नहीं आना चाहते।

गौरतलब है कि पिछले महीने महाराष्ट्र सरकार ने बंबई उच्च न्यायालय को बताया था कि अधिकतर कैदी जेल में ही रहना चाहते हैं।

भाषा रवि कांत शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में