श्रावण मास का पहला सोमवार,महाकाल मंदिर में भक्तों का लगा तांता | Mahakal Bhasm Aarti:

श्रावण मास का पहला सोमवार,महाकाल मंदिर में भक्तों का लगा तांता

श्रावण मास का पहला सोमवार,महाकाल मंदिर में भक्तों का लगा तांता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: July 30, 2018 5:25 am IST

उज्जैन।  श्रावण मास के पहले सोमवार में आज सुबह से ही उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में श्रद्धालु का तांता लगा हुआ है। लोग देर रात से दर्शन के लिए कतार में  लग गए हैं। तडके 2.30 बजे बाबा महाकाल की भस्मारती शुरू हुई जिसके हजारो श्रधालुओ ने दर्शन लाभ लिए।

ये भी पढ़ें –केजरीवाल ने मंच में फाड़ी एलजी कमेटी की रिपोर्ट, देखें वीडियो

कहा जाता है कि श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है। मान्यता है की श्रावण माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टो से तुरन्त मुक्ति मिलती है। श्रावण के पहले सोमवार के दिन आज महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई। भस्मारती के पहले बाबा को जल से नहलाकर महा पंचामृत अभिषेक किया गया जिसमे दूध ,दही ,घी ,शहद व फलो के रसो से अभिषेक हुआ। अभिषेक के बाद भांग और चन्दन से भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया और भगवान को वस्त्र धारण कराये गए। तत्पशचात बाबा को भस्म चढाई गई। भस्मिभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े व शंखनाद के साथ बाबा की भस्म आरती  की गई। 

ये भी पढ़ें –पके कटहल खाने 25 हाथियों का दल पहुंचा गांव , ग्रामीणों की बढ़ी चिंता

ज्ञात हो कि भक्त आज के दिन का विशेष इंतजार करते हैं इसलिए आज महाकाल के दरबार में सुबह से ही उत्साह और आनंद का माहौल रहता है।  श्रावण – भादो मास में सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकाले जाने की भी परंपरा है इसलिए आज शाम को बाबा की सवारी भी निकाली जाएगी । मान्यता है कि अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए सवारी के रूप में राजा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलते हैं । यहाँ बाबा की सवारी के दर्शन के लिए लाखो की संख्या में श्रद्धालु सड़क  के किनारे घंटो इन्तजार करते हैं और महाकाल की एक झलक पा कर अपने आप को धन्य मानते हे।

वेब डेस्क IBC24

 

 
Flowers