Madhya Pradesh government will impose go-tax, marketing of go products will be done

मध्यप्रदेश सरकार लगाएगी गो-टैक्स, गो उत्पादों की मार्केटिंग की जाएगी

Madhya Pradesh government will impose go-tax, marketing of go products will be done

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: November 19, 2021 7:47 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार गो-टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। गो-उत्पादों को बेचने के लिए विशेष व्यवस्था बनाई जाएगी।

पढ़ें- सीएम बघेल ने महादेव घाट पर किया कार्तिक स्नान, हटकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक, पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की 

गो-उत्पादों की मार्केटिंग भी की जाएगी। सरकारी कार्यालयों में गो-फिनायल का उपयोग किया जाएगा। बैठक के बाद सीएम शिवराज ने  इसके निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- कोर्ट रूम में बहस के दौरान SHO और SI ने जज को जमकर पीटा, फिर तान दी पिस्टल

गुरुवार को मध्य प्रदेश गो-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की समीक्षा बैठक के दाैरान अफसरों को निर्देश दिए कि गो-ग्रास के लिए टैक्स लगाने की योजना बनाएं। इसके साथ ही जन-भागीदारी को भी बढ़ावा दिया जाए।

पढ़ें- परमबीर सिंह का पता चलने तक कोई सुरक्षा, कोई सुनवाई नहीं- सुप्रीम कोर्ट

बता दें कि इसी तरह का टैक्स लगाने का मसौदा कमलनाथ सरकार में भी अफसरों ने तैयार किया था। शिवराज सरकार भी ऐसे ही विकल्पों के जरिए गायों के भरण-पोषण की तैयारी कर रही है।

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers