मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल लालजी टंडन आज 11 बजे लेंगे शपथ

मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल लालजी टंडन आज 11 बजे लेंगे शपथ

  •  
  • Publish Date - July 29, 2019 / 01:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल लालजी टंडन आज 11 बजे राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के दौरान कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। रविवार को राजाभोज हवाई अड्डे पर अगवानी के लिए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, महापौर आलोक शर्मा, राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे, कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: न्यायधानी में वकील के साथ अन्याय, चाकू से हमला कर फरार हुआ हमलावर, गंभीर हालत में 

उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय लालजी टंडन का राजनीतिक सफर साल 1960 में शुरू हुआ है। ये बीजेपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल 1935 में हुआ है। वे बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस साल राजनीति से संन्यास लिया था, उसी साल 2009 में लालजी टंडन लखनऊ से लोकसभा सांसद चुने गए थे।

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: सरकार का बड़ा ऐलान, अब बढ़े हुए वेतन के साथ मिलेगा एचआरए, एरियर 

केंद्र सरकार ने कई राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति व फेरबदल किया है। इससे पहले मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं लालजी टंडन को मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। लालजी टंडन इसके पहले बिहार के राज्यपाल थे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और रायपुर में 7 बार सांसद रहे रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6c44R9a57SI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>