भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक हो गई है। लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। सोमवार सुबह उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। ऐसे में डॉक्टरों ने आननफानन में उन्हे वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। 11 जून को उन्हे सांस लेने में तकलीफ के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
ये भी पढ़ें: एमपी में 24 घंटे में 133 नए कोरोना मरीज आए सामने 226 हुए स्वस्थ, अब कुल 2567 एक्टिव केस
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन को बुखार, पेशाब संबंधी समस्याएं थी। डॉक्टरों ने शनिवार को पहले जांच में यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन पाया। संक्रमण कम होने पर बुखार भी हल्का हुआ। बुखार की वजह से उनकी कोरोना जांच भी हुई। यह रिपोर्ट नेगिटिव आई। इसके बाद डॉक्टरों ने रात में ही लिवर की जांच का फैसला किया। इसमें बारीकी से देखने के लिए सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया। प्रोसीजर के बाद पेट के ओमेंटम से रक्तस्राव होने लगा। यह रक्त पेट में इकट्ठा हो रहा था, जो कि घातक हो सकता था। लिहाजा, डॉक्टरों ने तुंरत ऑपरेशन का फैसला किया।
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों के बच्चों की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी पैसे की तंगी,…