लखनऊ। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत अचानक बिगड़ गई है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें बुखार आ रहा था। जांच में यूटीआइ इंफेक्शन की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें आइसीयू में शिफ्ट किया है।
ये भी पढ़ें: IBC24 की खबर का असर, वायरल ऑडियो के मामले में थाना प्रभारी निलंबित, DIG ने की कार्रवाई
मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमार के मुताबिक, राज्यपाल लाल जी टंडन को बुखार आ रहा था। शुक्रवार को उन्हें अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने कोविड टेस्ट कराया। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही ब्लड टेस्ट समेत अन्य जांचें कराई गई हैं।
ये भी पढ़ें: राजधानी में 15 जून से खुलेंगे सभी मंदिर और धार्मिक स्थल, घंटी बजाने…
इस दौरान यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआइ) की पुष्टि हुई है। इसी की वजह से बुखार की समस्या बनी हुई है। एंटीबायोटिक चलाई गई हैं, मॉनिटरिंग के लिए उन्हें आइसीयू में रखा गया है। हालत में सुधार आ रहा है। उन्हें रविवार शाम तक डिस्चार्ज किया जा सकता है।