भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा ने अब तक 5 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, वहीं 16 सीटों पर अभी बढ़त बनाए हुए हैं। बमोरी से बीजेपी के महेंद्र सिंह सिसोदिया जीत हासिल कर चुके हैं।
वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं। सुवासरा से हरदीप सिंह डंग और मान्धता से नारायण पटेल अपने चुनाव जीत चुके हैं।
वहीं भांडेर में बीजेपी के रक्षा सरोनिया 71 वोटों से आगे हैं, अंबाह में बीजेपी के कमलेश जाटव 2702 वोटों से आगे हैं, इंदौर से तुलसी सिलावट 19 हजार मतों से आगे हैं। मूंगावली में बीजेपी के ब्रजेन्द्र सिंह 12397 वोट से आगे, मलहरा में बीजेपी के प्रधुम्न सिंह लोधी 4829 वोट से आगे हैं।
ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमित मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सहित अन…
नेपानगर में बीजेपी की सुमित्रा देवी कास्डेकर 20418 मतों से आगे हैं, गोहद में कांग्रेस मेवाराम जाटव 7162 वोट से आगे हैं । भाजपा नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी जीत पर बधाई दी है।
बदनावर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव जी को भारी बहुमत से विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| बदनावर विधानसभा के समस्त मतदाताओं का सहृदय आभार।@dattigaon
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 10, 2020
सांची विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी जी को भारी बहुमत से विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| सांची विधानसभा के समस्त मतदाताओं का सहृदय आभार। @DrPRChoudhary
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 10, 2020