छत्तीसगढ़ में भी महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर, अब 14.2 किग्रा सिलेंडर के लिए चुकाने होंगे इतने दाम.. जानिए | LPG cylinder price in Chhattisgarh : LPG cylinder has also become expensive in Chhattisgarh, now you will have to pay this price for 14.2 kg cylinder.

छत्तीसगढ़ में भी महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर, अब 14.2 किग्रा सिलेंडर के लिए चुकाने होंगे इतने दाम.. जानिए

छत्तीसगढ़ में भी महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर, अब 14.2 किग्रा सिलेंडर के लिए चुकाने होंगे इतने दाम.. जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: July 2, 2021 4:22 am IST

LPG cylinder price in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है। राजधानी में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढ़ाए गए हैं। अब 14.2 किग्रा रसोई गैस सिंलेडर के लिए आपको 906 रुपए चुकाने होंगे।

पढ़ें- होटल में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पहले से शादीशुदा और रिश्तेदार थे दोनों 

 वहीं 19 किग्रा के व्यावसायिक गैस सिलेंडर के लिए 1,714 रु देने होंगे। 

पढ़ें- 460 प्राइवेट स्कूलों की फीस में 15% कटौती के आदेश, …

मध्यप्रदेश में भी बढ़ गए दाम

पेट्रोल डीजल के दामों में लगी आग के बाद रसोई गैस के बढ़े दामों ने महंगाई का तड़का लगा दिया है। रसोई गैस के दाम 25.50 रु बढ़े हैं।14 महीने में 43 % महंगी हो गई है रसोई गैस।  भोपाल में 14.2 किग्रा के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1 जुलाई से 25.50 रुपए बढ़कर 840.50 रुपए हो गए हैं, जो 30 जून तक 815 रुपए थे।

पढ़ें- सिविल जजों का तबादला, रजिस्ट्रार जनरल दीपक कुमार ति…

दरअसल, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने पिछले 14 महीने में 16 बार दाम बढ़ाए हैं । इसके चलते रसोई गैस का सिलेंडर 588 रुपए से 42.94% महंगा हो चुका है । कंपनियों ने अप्रैल-20 के बाद रसोई गैस के ग्राहकों को अचानक सब्सिडी देना बंद कर दिया ।

पढ़ें- रिसॉर्ट में जुआ खेलने और शराब रखने के आरोप में भाजप…

भोपाल में अंतिम बार अप्रैल-20 में रसोई गैस पर 162.36 रुपए की सब्सिडी जारी की गई थी । इसके बाद 14 महीने में कोई सब्सिडी नहीं दी गई । यानी अब जो भी दामों में बढ़ोतरी हो रही है, उसका सीधा भार आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है । जारी वर्ष 2021 में रसोई गैस 29.30% या 190.50 रुपए महंगी हो चुकी है ।

 

 
Flowers