डोंगरगढ़ में आज से 20 सितंबर सुबह 7 बजे तक रहेगा लॉकडाउन.. आदेश जारी

डोंगरगढ़ में आज से 20 सितंबर सुबह 7 बजे तक रहेगा लॉकडाउन.. आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - September 11, 2020 / 05:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़। करोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के दायरे व संक्रमितों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुये डोंगरगढ़ शहर में आज से आठ दिन का लॉकडाउन का आदेश एसडीएम अविनाश भोई ने जारी किया है।

पढ़ें- एम्स में तैयार होगा 100 बिस्तरों का आईसीयू, शहर के …

यह लॉकडाउन आज से शुरू होकर 20 सितम्बर सुबह सात बजे तक लागू रहेगा।

पढ़ें- कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री आरिफ अकील को ब्रेन हेमरेज, ऑपरेशन के बाद हालत स्थिर

शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुये नगर के आमजन, व्यापारी सहित सामाजिक संगठनों ने लॉकडाउन की मांग की थी। हालांकि इस लॉकडाउन में अस्पताल, मेडिकल शॉप, शासकीय तथा अर्द्धशासकीय कार्यालय, बैंक, पेट्रोल पम्प व गैस एजेंसियों को मुक्त रखा गया है।

पढ़ें- ग्वालियर-चंबल दौरे के दूसरे दिन सीएम शिवराज देंगे क…

आपको बता दे की शहर में बीते एक पखवाड़े में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्थिति यह है की शहर के सभी वार्डों में संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवारी पारा, कालका पारा, राधिका नगर, फॉरेस्ट कॉलोनी को प्रशासन ने पिछले 15 दिनों से कन्टेनमेंट जोन घोषित कर रखा है।