कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भी 22 जुलाई से लॉकडाउन किया जाएगा। कलेक्टर के एल चौहान ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार जिले के नगरीय इलाकों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लागू होगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कल से शुरू होगी ‘गोधन न्याय योजना’, गांवों में रोजगार- अतिरिक्त आय के बढ़ेंगे अवसर
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कल ही राज्य सरकार ने जिले की स्थिति के अनुसार समीक्षा करके लॉकडाउन लागू करने का अधिकार कलेक्टर को दिए हैं जिसके बाद से लॉकडाउन के लिए आदेश आने लगे हैं। 21 की रात 12 बजे से जिले में लॉक डाउन लागू होगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें: माटी के दुलरुवा बेटा को नमन, सीएम बघेल ने डॉ. खूबचंद बघेल को उनकी ज…
बता दें कि राजधानी रायपुर में भी 22 जुलाई से लॉकडाउन लागू होगा। राज्य सरकार ने 21 जुलाई के बाद जिलों में लॉकडाउन लागू करने की अनुमति दी है।
ये भी पढ़ें: बस्तर में कोरोना विस्फोट, 3 पुलिसकर्मियों सहित 85 कोरोना पॉजिटिव मर…