Publish Date - May 8, 2021 / 09:52 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST
शहडोल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में कई शहरों और जिलों में औसत रूप से 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है, वहीं इस बीच बड़ी खबर यह सामने आयी है कि शहडोल में इसे बढ़ाकर 31 मई सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है।
इस दौरान बिना आवश्यक कार्य के निकलने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं, वहीं सब्जी, किराना सामान और दूध की होम डिलिवरी की छूट दी गई है। इसके अलावा शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, इस दिन अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर टोटल लॉकडाउन रहेगा।