प्रदेश के इन 10 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, 6 जिलों में 19 अप्रैल तो 4 जिलों में 22 तक होगा टोटल लॉकडाउन, CM की बैठक में फैसला

प्रदेश के इन 10 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, 6 जिलों में 19 अप्रैल तो 4 जिलों में 22 तक होगा टोटल लॉकडाउन, CM की बैठक में फैसला

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है, वहीं मध्यप्रदेश के कुछ जिलों लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा में अब 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन होगा। शाजापुर शहर और उज्जैन शहर में भी 19 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगी प्रदेश की शराब दुकानें, शराब ठेकेदारों को राज्य सरकार देगी क्षतिपूर्ति

वहीं बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी में 12 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। वहीं न्यायधानी जबलपुर शहर में 12 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की क्राइसेस मैनेजमैंनट की बैठक में फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: इस शहर में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन, सीएम ने क्राइसिस मैनेजमेंट की…

CM शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के  क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से VC के जरिए चर्चा की है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे ।

Read More: शराब में 600 करोड़ सेस वसूला गया, लेकिन नहीं किया जा रहा खर्च 1 रुपए, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आरोप

सीएम ने राजधानी भोपाल में कोरोना को लेकर जिले की स्थिति और नियंत्रण पर बैठक में चर्चा की है । जिलों की परिस्थितियों के अनुसार लॉकडाउन के संबंध में चर्चा की गई।