लॉकडाउन में भी खुली शराब दुकान! शराब लेने उमड़ पड़ी लोगों की ​भीड़, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

लॉकडाउन में भी खुली शराब दुकान! शराब लेने उमड़ पड़ी लोगों की ​भीड़, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

  •  
  • Publish Date - April 21, 2021 / 10:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

भोपाल। भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के बीच शहर से लगे गांव ईटखेड़ी में शराब की दुकान खोल दी गई, जिसकी खबर लगते ही यहां भीड़ उमड़ पड़ी। कोरोना कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकान खुलने से दुकान पर शराब पीने वालों की भीड़ लग गई, इस दौरान कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय ई-पंचायत पुरस्कारों में दूसरा स्थान, मंत्री सिंहदेव ने पंचायत प्रतिनिधियों…

यहां पर न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र बल्कि राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्रों से शराब लेने लोग पहुंच रहे हैं, जब इस बारे में टीआई से बात की गई तो उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि गांव, देहात औऱ नगर पालिका में कलेक्टर का आदेश लागू नहीं है।

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=315&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F209733120582016%2F&show_text=true&width=560″ width=”560″ height=”430″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share” allowFullScreen=”true”></iframe>

ये भी पढ़ें: नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक! सुरक्षाबलों ने हेलीकॉप्टर से की बमबारी, …

अब ऐसे में अगर एक जगह भीड़ रोकी जाए वहीं दूसरी जगह इस तरह से भीड़ एकत्रित हो तो फिर कैसे कोरोना गाइडलाइन का पालन हो सकेगा और कैसे कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा। ये एक बड़ा सवाल है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र : इंद्राणी मुखर्जी और अन्य 39 कैदी कोरोना वायरस से संक्र…

हालांकि आईबीसी24 में खबर दिखाए जाने के बाद इस दुकान पर एक्शन हुआ है और शराब दुकान को सील कर दिया गया है, दुकान पर शराब पीने वालों की भीड़ लग रही थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।