‘छत्तीसगढ़ में कल से खुलेंगी शराब दुकानें’ वाला IBC24 का पुराना वीडियो किया जा रहा वायरल, भ्रम फैलाने शरारती तत्वों की करतूत..जानिए सच्चाई

'छत्तीसगढ़ में कल से खुलेंगी शराब दुकानें' वाला IBC24 का पुराना वीडियो किया जा रहा वायरल, भ्रम फैलाने शरारती तत्वों की करतूत..जानिए सच्चाई

  •  
  • Publish Date - April 21, 2021 / 06:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

रायपुर। समाज में भ्रम, गलतफहमी और भय पैदा करने के इरादे से कुछ असामाजिक और शरारती तत्वों द्वारा पुराने समाचार के वीडियोज और फोटो को अभी का बताकर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। आईबीसी24 का एक ऐसा ही वीडियो फिर से सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ में कल से शराब दुकान खुलने की बात कही गई थी, वीडियो पिछले साल का है यह आईबीसी24 ​का पुराना वीडियो हैं। आज के संदर्भ में यह पूरी तरह से गलत है।​ राज्य शासन द्वारा इस प्रकार का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज 193 कोरोना मरीजों की मौत! 14519 नए मरीज मिले, 16188 मरीज डिस्चार्ज

इस वीडियो में कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में कल से शराब दुकानें खुलेंगी, यह आईबीसी 24 का पुराना पिछले साल का वीडियो है। इसलिए ऐसी चीजों ये लोगों को सावधान रहना है। बता दें कि प्रदेश में ज्यादातर जिलों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू है ऐेसे में 26 के पहले शराब दुकान खुलने का कोई फैसला शासन प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया है। ऐसे पुराने वीडियो से सावधान रहे।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांग्रेसजनों को राहुल गांधी का निर्देश, अभियान चलाकर क…