जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया पत्र, 30 अप्रैल तक मूल पदस्थापना में जाने का आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया पत्र, 30 अप्रैल तक मूल पदस्थापना में जाने का आदेश
डोंगरगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी ने अब अटैचमेंट पर लगे शिक्षकों के लिए आदेश जारी किया है। जिसके तहत सभी शिक्षकों को यह आदेश दिया गया है कि वे 30 अप्रैल तक अपने मूल पदस्थापना में चले जाए।
ये भी पढ़ें –8 राज्यों में आतंकी हमले का अलर्ट, कॉल फर्जी होने के बावजूद सतर्क
ज्ञात हो कि स्कूली कार्य में लगे शिक्षकों की कमी को देखते हुए आस -पास के स्कूल से शिक्षकों को अटैच किया गया था। जिनमें ज्यादातर अथिति शिक्षक हैं जिनका कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो गया था। लेकिन चुनाव के दौरान परीक्षा संबंधी ज्यादा काम होने के कारण उनकी सेवाओं को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था।

Facebook



