हथनियों की बिसरा रिपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष का बयान, आशंका सच साबित हो गई, उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच की मांग

हथनियों की बिसरा रिपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष का बयान, आशंका सच साबित हो गई, उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच की मांग

  •  
  • Publish Date - July 12, 2020 / 05:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। बलरामपुर और सूरजपुर में 6 हथनियों की मौत मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बयान दिया है। सामने आए हथनियों के बिसरा रिपोर्ट पर कौशिक ने कहा कि जिसकी आशंका थी वो सच साबित हो गई।

पढ़ें- 3 पुलिसकर्मी, 7 निगमकर्मी और एक मीडिया संस्थान के 1..

धरमलाल कौशिक ने सवाल किया है कि आखिर किसने हथनियों को कीटनाशक की हाई डोज दी? आखिर इस साजिश के पीछे कौन है? कौशिक ने सरकार से इसकी उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की है। 

पढ़ें- अमेरिका में कोरोना से 1.34 लाख लोगों की मौत, अब ट्रंप ने भी पहना मा…

आपको बता दें 3 हथनियों की मौत की बिसरा रिपोर्ट में कीटनाशक से हैवी डोज से मौत की पुष्टि की गई है। अब वन विभाग के साथ जांच टीम इसकी जांच में जुट गया है कि क्या हथनियों की मौत कीटनाशक लगे फसलों को खाने से हुई या फिर उन्हें कीटनाशक का हैवी डोज पिलाया गया।