प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे ‘आप’के नेता, केंद्र सरकार पर मढ़ा ये आरोप

प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे 'आप'के नेता, केंद्र सरकार पर मढ़ा ये आरोप

  •  
  • Publish Date - December 3, 2019 / 07:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नई दिल्ली। देश में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसदों ने संसद में प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन किया। आप सांसद संजय सिंह और सुशील गुप्ता ने केंद्र सरकार को प्याज की बढ़ती कीमतों के लिए जिम्मेदार ठहराया। आप सांसदों ने आरोप लगाया कि गोदाम में प्याज सड़ गया, लेकिन केंद्र सरकार ने उसे कम कीमत पर लोगों तक पहुंचाने का काम नहीं किया।

यह भी पढ़ें — डॉ प्रियंका रेड्डी मर्डर केस के 4 आरोपियों में से 1 की है ये गुजारिश..

आप सांसद संजय सिंह ने प्याज की कीमतों को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया। प्याज की माला पहनकर और तख्ती पर महंगाई से निकला दिवाला, प्याज घोटाला जैसे नारे भी लिख रखे थे। आप सांसद ने कहा, ’32 हजार टन प्याज गोदाम में रखे-रखे सड़ गया। केंद्र सरकार ने इसके खिलाफ ऐक्शन क्यों नहीं लिया? आप प्याज को सड़ने दे सकते हैं लेकिन, लोगों को कम कीमत पर उपलब्ध नहीं करा सकते हैं।’

यह भी पढ़ें — Watch Video: मान्यता के लिए चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का नया कारनामा, किराए पर लाकर भर्ती किए मरीज

दिल्ली में प्याज 80 से 100 रुपए किलो तक मिल रहा है। प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने कीमतें कम हों और दिल्ली को रियायती दरों पर प्याज देने की मांग करते हुए एक पत्र भी केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान को लिखा है। प्याज कीमतों को लेकर सीएम और उनकी पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है।

यह भी पढ़ें — Watch Video: भाजपा नेता की सगाई में मेहमान बनकर पहुंचा नाबालिग, फिर मौका देखकर ले उड़ा नोटों से भरा बैग

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/S-_nW12F_3E” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>