मेरठ में वकील हड़ताल पर, कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन किया

मेरठ में वकील हड़ताल पर, कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - March 4, 2021 / 03:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

मेरठ, चार मार्च (भाषा) एक अधिवक्ता की आत्महत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिले के वकीलों ने बृहस्पतिवार को हड़ताल रखी और जुलूस निकाल कर कलेक्टर कार्यालय में धरना दिया। वकीलों ने स्थानीय प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

केंद्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन और मेरठ बारएसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी ने बताया कि आंदोलन के बाद मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी 22 जिलों में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया गया।

उन्होंने दावा किया कि पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में आज आंदोलन किया जा रहा है तथा मेरठ में सरधना और मवाना तहसीलों की बार ने भी कार्य का बहिष्कार किया।

त्यागी ने बताया कि मेरठ में वकीलों ने कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी।

गौरतलब है कि 13 फरवरी को अधिवक्ता ओंकार सिंह तोमर ने आत्महत्या की थी। इस मामले में भाजपा विधायक दिनेश खटीक समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थी।

भाषा सं. माधव माधव

माधव