लालजी टंडन ने ली मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ, सीएम समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

लालजी टंडन ने ली मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ, सीएम समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

  •  
  • Publish Date - July 29, 2019 / 05:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल लालजी टंडन राज्यपाल पद की शपथ ले लिए हैं। शपथ ग्रहण के दौरान कई दिग्गज मौजूद रहें। उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय लालजी टंडन का राजनीतिक सफर साल 1960 में शुरू हुआ है। ये बीजेपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें: विजय माल्या की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, कोर्ट से संपत्तियों को कुर्क न 

लालजी टंडन मध्यप्रदेश के 28 वें राज्यपाल के रूप में शपथ लिए हैं, इस दौरान सीएम कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव समेत कई नेता मौजूद रहें। लिहाजा अब आगे लोगों की निगाहें उनके कार्यकाल पर रहेगी। देखना ये कि अब नए राज्यपाल प्रदेश के विकास के लिए कैसा निर्णय लेंगे।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज रवाना होगी टीम इंडिया, खेले जाएंगे तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच

बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल 1935 में हुआ है। वे बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस साल राजनीति से संन्यास लिया था, उसी साल 2009 में लालजी टंडन लखनऊ से लोकसभा सांसद चुने गए थे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/mScQuBzo_kw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>