Lakhs of rupees will be given for the house that fell in the flood

बाढ़ में गिरे मकान के लिए दिए जाएंगे लाखों रुपए, मकान धंसकने, बाढ़ में बहने में भी दी जाएगी सहायता राशि.. कैबिनेट का फैसला

बाढ़ में गिरे मकान के लिए दिए जाएंगे लाखों रुपए, मकान धंसकने, बाढ़ में बहने में भी दी जाएगी सहायता राशि Lakhs of rupees will be given for the house that fell in the flood, the amount of assistance will also be given for the house collapsed, flowing in the flood

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: August 6, 2021 1:34 pm IST

cabinet decision भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में बाढ़ के हालातों पर शिवराज कैबिनेट की बैठक हो रही है।

पढ़ें- फोन से डिलीट नहीं किया था दोस्त की बहन का फोटो.. तो कर दिया मर्डर

cabinet decision बैठक में फैसला किया गया है कि पीएम आवास योजना में जितना पैसा मकान बनाने में दिया जाता है, उतना ही पैसा बाढ़ में गिरे मकान प्रभावितों को दिया जाएगा।

पढ़ें- राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदला, अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार रखा गया नाम

करीब 1 लाख 20 हजार रुपया मिलने पर यह मकान फिर से बनाए जा सकते हैं। मकान धसकने, बाढ़ देखने गए और बह जाने में ये सहायता राशि दी जाएगी। वहीं मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी

पढ़ें- विधवा महिला से बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का आरोप, सर्वे के नाम पर घर में हुए थे दाखिल.. फिर रेप का आरोप 

बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने बताया कि यह भयानक प्राकृतिक आपदा है, मैंने अपनी जिंदगी में इतनी नहीं देखी। मकान मात्र मलबों का ढेर रह गया, हजारों मकान ढेर हो गए।