छत्तीसगढ़ के विमानतलों में यात्रियों की होगी कोविड स्क्रीनिंग, निर्देश जारी

छत्तीसगढ़ के विमानतलों में यात्रियों की होगी कोविड स्क्रीनिंग, निर्देश जारी

  •  
  • Publish Date - November 22, 2020 / 12:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विमान से आने जाने वाले यात्रियों का कोविड स्क्रीनिंग करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- विंध्‍य में 5,555 करोड़ की पेयजल परियोजना का प्रधानमंत्री मोदी ने किया शिलान्‍यास

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डाॅ कमलप्रीत सिंह ने रायपुर और बस्तर के कमिश्नरों और कलेक्टरों को आदेश भेजकर रायपुर एवं जगदलपुर (बस्तर) स्थित एयरपोर्ट पर यात्रियों की पूर्व में जारी कोविड गाइडलाइन के अनुसार कोरोना स्क्रीनिंग संबंधित निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- एक सा​थ 50 से अधिक IAS अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव, …

यह निर्देश देश में कोरोना संक्रमण प्रभावित व्यक्तियों की संभावित वृद्धि को देखते हुए जारी किया गया है।